17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात,कहा-भारत में चल रहा दुनिया का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात,कहा-भारत में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड के खिलाफ टीकाकरण

2

एजेंसी:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे ग्लोबल कोविड समिट में कहा है कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान अभी भी जारी है। भारत में लगभग 90 प्रतिशत वयस्कों को टीका लगाया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही दूसरे ग्लोबल कोविड शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ में एक जन-केंद्रित रणनीति को अपनाई गई है। भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वार्षिक स्वास्थ्य देखभाल बजट में हमने अब तक का सबसे अधिक ही आवंटन को किया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे ग्लोबल कोविड समिट में ये कहा है कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान अभी भी जारी है। भारत में लगभग 90 प्रतिशत वयस्कों को पहले ही पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। इसके साथ ही करीब 50 मिलियन बच्चों का भी टीकाकरण हो चुका है। हम भारत में हजारों लोगों की जान बचाने के लिए पारंपरिक दवाओं का इस्तेमाल भी करते हैं। इसके साथ ही भारत ने कम लागत वाली कोविड टेस्टिंग किट भी बनाई है।