पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का दावा, पंजाब की देखभाल कर सकती है सिर्फ बीजेपी

1

कांग्रेस के प्रमुख एवं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र पार्टी है जो पंजाब की सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों से निपट सकती है। इसके अलावा पूर्व सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों को बेबुनियादी करार दिया है।

बता दें, भाजपा आगामी पंजाब असेंबली चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेगी। 27 दिसंबर को तीन गठबंधनों ने सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए एक पैनल का गठन किया था। जिसे लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर बैठक की थी। जिसमे गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे के बीच अमरिंदर सिंह का ये बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब के फिरोजपुर यात्रा का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैंने बीजेपी को एकमात्र ऐसी पार्टी के रूप में पाया जो दोनों चीजों का ध्यान रख सकती है। उन्होंने उल्लेख किया कि वह प्रधान मंत्री मोदी को लंबे समय से जानते हैं, और उन्होंने पीएम पंजाब और पंजाबियों के बारे में चिंतित देखा है’।