नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, सड़क से डामर उखाड़कर सड़क पर बनाया मेड़

2

बीजापुर। आपको बता दिया जाए कि नक्सली अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने फिर वाहनों में आग लगाते नज़र आए। बता दे रेत खनन में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी सामने आ रही हैं कि मिनगाचल नदी में रेत खनन चल रहा था। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। SP पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।

दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रायनार के पास सड़क खोदते नज़र आए। सड़क से डामर उखाड़कर सड़क पर ही मेड़ बनाते भी दिखाई दिए।

नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध करते नज़र आए। इस कारण से क्षेत्र में आवागमन पूरी से तरह बंद कर दिया गया है। बता दे यात्री बसें मौके से वापस लौट गईं। मामला ओरछा थाने क्षेत्र का है।