चीन की सीमा पर नज़र बनाने के लिए भारतीय सेना ने रक्षा मंत्रालय को मेड इन इंडिया स्वाति रडार खरीदने का भेजा प्रस्ताव

1

एजेंसी:-चीन सीमा पर ड्रैगन के सामने और भी मजबूत होने के लिए भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय को मेड इन इंडिया स्वाति रडार खरीदने का प्रस्ताव को भेजा है। इस रडार से सेना 50 किलोमीटर के अंदर में आने वाले हथियार को ट्रैक कर सकेगी।

चीन के साथ ही चल रहे सीमा विवाद के बीच में भारतीय सेना ने अपनी उत्तरी सीमा पर मजबूत पकड़ को हासिल करने के लिए और अधिक हथियार को खोजने वाले रडार खरीदने का फैसला को किया है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी दो साल से भी अधिक समय तक सीमा पर नजर ताके बैठी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ही ये बताया है कि सेना ने हथियार खोजने वाले रडार 12 मेड-इन-इंडिया ‘स्वाति’ खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव तक भेजा है।

मेड इन इंडिया स्वाति से सेना की चीनी बॉर्डर पर ताकत और भी बढ़ेगी। यह रडार 50 किमी के दायरे में आने वाली तोपखाने, मोर्टार राउंड, रॉकेट और रॉकेट लॉन्चर का पता को लगा सकती है और उन्हें ट्रैक कर सकती है। यह एक साथ ही 7 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।