17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh पैदा होते ही बनाया रिकॉर्ड!इंदौर में जन्मा 5.4 Kg का नवजात!

पैदा होते ही बनाया रिकॉर्ड!इंदौर में जन्मा 5.4 Kg का नवजात!

8

आमतौर पर नवजात शिशु का जन्म वजन करीब साढ़े 3 किलो तक होता है। कुछ मामलों में यह 4 किलो से थोड़ा ज्यादा भी होता है, लेकिन इंदौर के शासकीय पीसी सेठी अस्पताल में एक 5 किलो 400 ग्राम वजनी शिशु का जन्म हुआ है, जो मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे भारी नवजात माना जा रहा है।

इससे पहले साल 2020 में मंडला जिले में 5 किलो 100 ग्राम वजनी बच्चा जन्मा था, लेकिन इंदौर में जन्मे इस शिशु ने राज्य में नया रिकॉर्ड बना दिया है।

यह खास पल रतलाम के किसान नंदकिशोर पाटीदार और उनकी पत्नी रीटा के लिए बेहद भावुक और अविस्मरणीय रहा। बच्चे का जन्म सामान्य नहीं था, बल्कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने इसे संभाला। ऑपरेशन के लिए विशेष तैयारियां की गईं और पूरी प्रक्रिया में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

खुशखबरी यह है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, और इस अनोखे जन्म की खबर अब चर्चा का विषय बन चुकी है।