दुनिया में पहली बार ह्रदय में स्टेंट डालने के लिए टेलीरोबोटिक टेक्नोलोजी का सफल इस्तेमाल किया गया है… और गर्व की बात यह है कि अपनी तरह का य़े पहला टेली रोबोटिक ऑपरेशन भारत में किया गया है… गुजरात के जाने माने कार्डिएक सर्जन डॉ. तेजस पटेल ने 32 किलोमीटर दूर अस्पताल में एडमिट एक महिला के ह्रदय में रोबोट की मदद से ये इम्प्लांट किया…
#telly_robotic_operation #drbole #healthy_tips