करौंदा एक झाड़ीनुमा और कांटेदार पेड़ होता है जो मूल रुप से पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं.भारतीय किचन में करौंदा का इस्तेमाल सब्जी, चटनी और आचार के लिए किया जाता है. आयुर्वेद में करौंदा के क्या हैं फायदे चलिए जानते हैं
1. डायरिया – करौंदा का काढ़ा डायरिया को रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं.
2. लू लगने पर- अगर लू लग जाए तो करौंदा के जूस में इलायची और चीनी मिलाकर पीएं.
3. पेट दर्द – सूखे करौंदा का पाउडर पेट दर्द होने पर लें, इससे दर्द दूर हो सकता है
4.घाव भरने के लिए- करौंदा के जड़ का अर्क लगाने से घाव जल्दी भरने की संभावना होती है
5. हाई ब्लड प्रेशर- करौंदा के जड़ का जूस ब्लड प्रेशर कम करने helpful हो सकता है
करौंदा के ये फायदे आप जरुर अपनाएं लेकिन किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने के बाद ही… और ऐसे ही हेल्दी जानकारी के लिए देखते रहें
#Carissa_carandas #helpful #High_blood_pressure #Diarrhea #stomach_pain #Loo #drbole #hindi_health_tips