1. अल्सर – पलाश की गोंद का ताज़ा जूस तैयार कर लेने से अल्सर या गले की खराश में आराम मिल सकता है
2. जोड़ों के दर्द में- पालश की बीज को पीसकर, उसमें शहद मिलाकर कर लगाने से जोड़ों की दर्द में राहत मिल सकती है
3. Diabetes के लिए- इसकी पत्तियों का काढ़ा पीकर Diabetes control कर सकते हैं
4. पाइल्स की समस्या – पलाश के पेड़ की छाल का काढ़ा पाइल्स की समस्या दूर करने में लाभदायक माना गया है
5. दाद मिटाए- पालश का इस्तेमाल दाद मिटाने के लिए भी किया जा सकता है
देखा आपने रोगों को दूर करने में कितना कारगर है पलाश ..लेकिन स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी समस्या के लिए पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें…और देखते रहें..
#Sacred_Tree #Diabetes #joint_pain #Diabetes_control #piles #butea_monosperma #drbole #hindi_health_tips