तेल की मालिश तो फायदेमंद होती ही है पर क्या आप पेट की नाभि पर तेल लगाने के फायदे जानते हैं… नहीं.. तो चलिए हम बताते हैं…
1. जोड़ों के दर्द के लिए- अगर आपके जोड़ों में दर्द हैं या होंट फटे हैं तो पेट की नाभि पर सरसों के तेल की कुछ बूंदें लगाएं
2. कील-मुहांसे दूर करे- नीम के तेल की कुछ बूंदें नाभि में डालकर और आस-पास मसाज करने से कील-मुहांसे दूर होते हैं…
3. चेहरा निखारे- बादाम के तेल की कुछ बूंदें पेट की नाभि पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
4. प्रजनन क्षमता बढ़ाए- नारियल या जैतून के तेल की कुछ बूंदें नाभि पर लगा कर मसाज करने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है।
5. मुलायम त्वचा – स्वस्थ और मुलायम त्वचा के लिए गाय का घी नाभि पर लगाएं
तो आप भी इन तरीकों को बार अपना कर लाभ उठाएं औऱ देखते रहें…
#Joint_pain #dry_skin #Remove_Pimple_Marks #Coconut #drbole #hindi_health_tips