केसर से बने Face pack से पांए चेहरे का निखार | Hindi Health Tips

0

केसर न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपकी रंगत निखारने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है… देखिए कैसे निखारता है केसर आपका रंग

1. केसर और दूध- इस फेस पैक को रोज़ाना या फिर हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरा गुलाब की तरह चमकने लगेगा

2. केसर और चंदन पाउडर- ऑयली स्किखन वाले इस फेस पैक के इस्तेमाल से सन टैन, एक्नेक और पिंपल जैसी समस्या से लड़ सकते हैं..

3. केसर और पपीता- पका पपीता, दूध, शहद और केसर मिला कर लगाने से स्किन अच्छी औऱ ग्लोइंग होती है

4. केसर, दूध और तेल- इस स्क्र ब जैसे फेस पैक के इस्तेमाल से आप गोरापन पा सकते हैं

5. केसर, शहद और बादाम- इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाने से झुर्रियां, एक्नेह और दाग दूर होते हैं।

केसर से तैयार होने वाले ये थे कुछ फेस पैक, जिसके इस्तेमाल से आप भी पा सकते हैं गुलाबी निखार..

To subscribe click this link –

https://www.youtube.com/channel/UCXsAO-OBBelLjm9Sme9GEzA?sub_confirmation=1

Website :  https://www.drbole.com/

Facebook : https://www.facebook.com/drbole

Twitter :  https://twitter.com/drbole

Instagram : https://www.instagram.com/drbolecom/

Dailymotion –  https://www.dailymotion.com/Drbole_health_hindi_tips