17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत AYURVEDA High BP के अलावा और कौन सी 4 बीमारी में असरदार है...

High BP के अलावा और कौन सी 4 बीमारी में असरदार है अर्जुन की छाल | Hindi Health Tips

13

आयुर्वेद में अर्जुन के पेड़ (Terminalia arjuna) की छाल को High BP , रक्तपित्त (Acidosis) मुंह के छाले और यहां तक की टूटी हड्डियों (bone fracture) को जोड़ने में असरदार माना गया है…
चलिए जानते हैं कि हम अर्जुन की छाल से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं

सफेद बालों के लिए- मेहंदी में अर्जुन की छाल के पाउडर को मिला कर बालों में लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।

हाई बीपी के लिए- नियमित सुबह शाम अर्जुन की छाल के पाउडर से तैयार चाय पीने से हाई बीपी की शिकायत जूर हो सकती है

एसिडोसिस में – सुबह के वक्त अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से एसिडोसिस यानि की रक्तपित्त दूर हो जाता है।

मुंह के छाले- अर्जुन की छाल के चूर्ण को नारियल के तेल में मिला कर मुंह के छालों पर लगाने से छालें ठीक होते हैं

हड्डी टूटने पर- हड्डी टूट जाने पर अर्जुन की छाल के पाउडर को दूध के साथ लेने से हड्डी जल्दे ही जुड़ जाती है।

तो ये थे अर्जुन के पेड़ के छालों के कुछ औषधिय फायदे… और भी ऐसी सेहतमंद जानकारियों के लिए देखते रहें

#High_BP #Terminalia_arjuna #drbole #healthy_tips

Disclaimer- Purpose of displaying these medicinal properties of items/herbs on Drbole.com is just for information. Patient must approach his/her doctor or ayurvedacharya before using any kind of herbal or allopathic medicine.

source