महुआ से जुड़े 5 स्वास्थ्य लाभ | Hindi Health Tips

1

1.Diabetes – महुआ की छाल Diabetes के इलाज में फायदेमंद बताई गया है

2.कुष्ठ रोग- कुष्ठ रोग के इलाज में महुआ के फूल को असरदार बताया गया है

3. उल्टी- महुआ का जूस शहद या घी के साथ लेने से उल्टी रुक सकती है

4. हिचकी – लगातार हिचकी आने की समस्या में महुआ की छाल का रस शहद में मिलाकर नाक में डालने से राहत मिल सकती है

5. आंखों की समस्या- महुआ के तने की गूदा शहद में मिलाकर आंखों पर लगाने से आंखों की समस्या दूर हो सकती है

हमने आपको बताया कि कैसे महुआ कुछ रोगों के इलाज में फायदेमंद बताया जाता है… हालांकि किसी भी रोग में पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरुरी होता है… सेहत से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए देखते रहें.

 

source