फिटकरी एक ऐसा क्रिस्टल है जो आमूमन हर घर में इस्तेमाल होता है….. दांत में दर्द होने पर, घाव से खून निकलने पर दमा (Asthma), tonsil, खुजली होने पर, कीड़े के काटने पर और चेहरे को wrinkles free बनाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है
1. चोट या घाव पर लगाएं- चोट या घाव पर फिटकरी का पानी लगाने से घाव से खून बहना बंद हो जाएगा।
2. चेहरे से झुर्रियां हटाए –फिटकरी को ठंडे पानी से गीला कर के चेहरे के आस पास हल्काह रगडें। सूखने के बाद इसे हाथों से छुड़ा कर साफ कर लें।कुछ दिनों में पकी तव्चा जवां दिखने लगेगी..
3. दमा- आधे ग्राम फिटकरी को पीस कर शहद के साथ मिक्सक कर के चाट लें, इससे आपको दमा या खांसी में फायदा मिलेगा।
4.दांत के रोग में- एंटीबैक्टीसरियल और एस्ट्रिं जेंट तत्वे होने की वजह से ये दंत रोग में लाभकारी है.. इसे माउथवॉश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
5.खुजली दूर करे- फिटकरी को नहाने के पानी में घोल कर उससे नहाने से खुजली और शरीर से बदबू आना बंद होती है।
6.कीड़े के काटने पर- कीडे़-मकौडे़ के काट लेने पर फिटकरी के टुकड़े को उस जगह पर रगडे़। इससे सूजन, घाव और लालिमा दूर होगी।
8.बालों के जुएं भगाएं – एक लीटर पानी में 10 ग्राम फिटकरी का चूर्ण घोल लें। इस घोल से प्रतिदिन सिर धोने से जुएं मर जाती हैं।
9. टॉंसिल से राहत- गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक डालकर गरारे करने से टॉंसिल में राहत मिलती है
उम्मीद है फिटकरी से जुड़ी ये बाते जानकर अब आप भी इसका लाभ उठाएंगी.. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए देखते रहें…