पीपल के 5 औषधिय गुण | Hindi Health Tips

13

1. Tuberculosis – पीपल का चूर्ण.. घी और शहद के साथ लेने से Tuberculosis के इलाज में लाभ मिल सकता है..

2. मुंह के छाले- पीपल की छाल और पत्ते के पाउडर में शहद मिलाकर मुंह के छाले पर लगाने से राहत मिल सकती है..

3. सूजन- शरीर में हुए सूजन पर पीपल की छाल के पाउडर में घी मिलाकर लगाने से सूजन कम हो सकती है

4. गर्भाशय के लिए – आयुर्वेद के जानकार पीपल के सूखे फल का इस्तेमाल गर्भाशय के लिए फायदेमंद बताते हैं..

5. पेट के कीड़े- पेट के कीड़े दूर करने में पीपल के पत्ते काफी असरदार माने जाते हैं

ये थे पीपल के खास औषधिय गुण .. लेकिन किसी भी तरह की बीमारी में पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है..और अपनी सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए देखते रहें…