1. दिल की बीमारियों में – आयुर्वेद के जानकार कैरी फल का इस्तेमाल दिल की बीमारियों के इलाज में करते हैं
2. गठिया – इसकी छाल को गठिया के इलाज में असरदार माना गया है
3. सूजन- कैर की नरम पत्तियों का लेप लगाने से सूजन कम की जा सकती है
4. दांत दर्द – दांत दर्द होने पर इसकी कोमल पत्तियों को चबाने से दर्द में राहत मिल सकती है
5. अस्थमा – कैर की जड़ के रस में शक्कर मिला कर लेने से अस्थमा की शिकायत दूर की जा सकती है
तो ये थी वो बीमारियां जिसमें कैर को एक असरदार उपचार माना गया है… ऐसी ही सेहत से जुड़ी और भी जानकारी के लिए देखते रहें
#health_tips #drbole #गठिया #सूजन #swelling