कुसुम के सेहत भरे 5 फायदे | Hindi Health Tips

50

कुसुम सुंदर नारंगी फूलों वाला एक पौधा है जो शुष्क वातावरण में उगाया जाता है..इस पौधे के फूल तथा बीज से निकाले गए तेल को आयुर्वेदिक उपचार में इस्तेमाल करते हैं. अंग्रेजी में इस तेल को Safflower Oil कहते हैं.

1. Cholesterol control करे – कुसुम का फूल कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में लाभदायक बताया गया है
2. Natural Antiseptic- कुसुम एक नैचुरल एटिसेप्टिक का कमा करती है
3. चेहरे से बाल हटाए- चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए कुसुम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है
4. Arthritis में- Arthritis के दर्द में भी कुसुम का तेल लगाने से राहत मिल सकती है
5. पाइल्स – कुसुम के फूल को पाइल्स के इलाज में असरदार माना गया है

ये तो थे कुसुम के सेहतमंद फायदे लेकिन शरीर में किसी भी तरह की तकलीफ होने पर पहले डॉक्टर कि सलाह जरुर लें और देखते रहें…

source