17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत AYURVEDA कलिहारी के Health Benefits | Hindi Health Tips

कलिहारी के Health Benefits | Hindi Health Tips

26

कलिहारी पूरे साल खिलने वाली एक लता है जो कि भारते के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है… इसके सुंदर फूलों के कारण इसे अग्निशिखा के नाम से भी जाना जाता है। यह जंगल में सामान्य रूप से मिलता है। ये झाड़ी अल्सर, कुष्ठ रोग और बवासीर के उपचार में बहुत उपयोगी होती है।

1. Piles –Piles की समस्या में कलिहारी के जड़ को पानी में साफ कर उसका इस्तेमाल फायदेमंद बताया गया है
2. कान के लिए- कान में पस होने पर जड़ को नींबू के साथ रगड़ कर ..2 से 3 बूंद डालने से लाभ हो सकता है
3. Pimples – कलिहारी के पत्ते का जूस चेहरे पर हुए Pimples को ठीक कर सकता है
4. गंजापन दूर करे- गंजेपन से बचने के लिए इसकी जड़ को पानी के साथ पीसकर लगाया जा सकता है

आयुर्वेदिक उपचार के बेहतर परिणाम के लिए ये जरुरी है कि आप किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सालह जरुर लें .. साथ आयुर्वेद से जुड़ी जानकारियों के लिए देखते रहें…

#gloriosa_superba #piles #Pimples #health_tips #drbole #Leprosy

source