कलिहारी पूरे साल खिलने वाली एक लता है जो कि भारते के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है… इसके सुंदर फूलों के कारण इसे अग्निशिखा के नाम से भी जाना जाता है। यह जंगल में सामान्य रूप से मिलता है। ये झाड़ी अल्सर, कुष्ठ रोग और बवासीर के उपचार में बहुत उपयोगी होती है।
1. Piles –Piles की समस्या में कलिहारी के जड़ को पानी में साफ कर उसका इस्तेमाल फायदेमंद बताया गया है
2. कान के लिए- कान में पस होने पर जड़ को नींबू के साथ रगड़ कर ..2 से 3 बूंद डालने से लाभ हो सकता है
3. Pimples – कलिहारी के पत्ते का जूस चेहरे पर हुए Pimples को ठीक कर सकता है
4. गंजापन दूर करे- गंजेपन से बचने के लिए इसकी जड़ को पानी के साथ पीसकर लगाया जा सकता है
आयुर्वेदिक उपचार के बेहतर परिणाम के लिए ये जरुरी है कि आप किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सालह जरुर लें .. साथ आयुर्वेद से जुड़ी जानकारियों के लिए देखते रहें…
#gloriosa_superba #piles #Pimples #health_tips #drbole #Leprosy