अर्जुन पेड़ भारत में होने वाला एक औषधीय पेड़ है, जिसकी छाल को धूप में सुखा कर उसका पाउडर बना कर कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।
चलिए जानते हैं कि हम अर्जुन की छाल से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं
सफेद बालों के लिए- मेहंदी में अर्जुन की छाल के पाउडर को मिला कर बालों में लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।
हाई बीपी के लिए- नियमित सुबह शाम अर्जुन की छाल के पाउडर से तैयार चाय पीने से हाई बीपी की शिकायत जूर हो सकती है
एसिडोसिस में – सुबह के वक्त अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से एसिडोसिस यानि की रक्तपित्त दूर हो जाता है।
मुंह के छाले- अर्जुन की छाल के चूर्ण को नारियल के तेल में मिला कर मुंह के छालों पर लगाने से छालें ठीक होते हैं।
हड्डी टूटने पर- हड्डी टूट जाने पर अर्जुन की छाल के पाउडर को दूध के साथ लेने से हड्डी जल्दे ही जुड़ जाती है।
तो ये थे अर्जुन के पेड़ के छालों के कुछ औषधिय फायदे… और भी ऐसी सेहतमंद जानकारियों के लिए देखते रहें