अमलतास पीले फूलों वाला एक शोभाकर पेड़ है। अमलतास आमतौर भारते के हर क्षेत्र में पाया जाता है.. आयुर्वेद में इस पेड़ का हर हिस्सा औषधि के काम में आते हैं।
1. अमलतास की छाल का काढ़ा jaundice, ulcer और दिल की बीमारियों में फायदेमंद माना गया है
2. इसकी डाल की छाल चबाने से पेट दर्द में राहत मिल सकती है
3. अमलतास की फली का गूदा dysentery और diabetes के इलाज में लाभदायक बताया गया है
4. हरे, कुटकी,आंवला और अमलतास से तैयार औषधि को बुखार भगाने में कारगर माना गया है..
5. अमलतास फली जोड़ों के दर्द और लीवर के लिए टॉनिक माना गया है
किसी भी बीमारी के इलाज में कोई भी औषधि इस्तेमाल करने से पहले आयुर्वेद के जानकार से सलाह जरुर लें.. और सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए देखते रहें…
#jaundice #ulcer #dysentery #diabetes #Golden_shower_tree #fiver #hindi_health_tips #stomach_ache #drbole