आक को हम भगवान शंकर पर चढ़ाए जाने वाले फूल के रुप में जानते हैं..यूं तो ये काफी जहरीला होता है लेकिन आयुर्वेद में आक के कई औषधिय फायदे भी बताए गए हैं…
1. Paralysis- आक की पत्तियों को Paralysis के इलाज में सहायक माना गया है
2. कुष्ठ रोग- आक की छाल का काढ़ा लगाने से कुष्ठ रोग में आराम मिल सकता है
3. मलेरिया – कुछ जानकार आक और पान की पत्ती का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में करते हैं
4. आर्थराइटिस- आर्थराइटिस के दर्द में आरंडी के तेल में पुरानी आक की पत्तियों को पीसकर लगाने से दर्द में काफी राहत मिल सकती है
5. सांस की समस्या में – आक के फूल और काली मिर्च को पीसकर रोज़ाना लेकर आप सांस से जुड़ी समस्या में राहत पा सकते हैं.
किसी भी तरह की सेहत से जुड़ी समस्या होने पर डॉक्टर से पहले सलाह जरुर लें औऱ सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए देखते रहे
#Giant_calotrope #paralysis #Malaria #Arthritis #drvole #hindi_health_tips