दर्शन कीजिए गणपति बप्पा के इंदौर में स्थित ऐतिहासिक मंदिर के…
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित खरजाना गणेश मंदिर गणपति बप्पा जी का ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्तजन दूर-दूर से आते हैं। इस मंदिर का निर्माण होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। मंदिर का निर्माण 1735ई.वीं में शुरु किया गया था। विध्यहर्ता गणेश जी का ये मंदिर बेहद खास हैं। मानयताओं के अनुसार मदद की आस लेकर आए भक्त कभी इस मंदिर के खाली हाथ नहीं लौटते।
आस-पास के लोगों के अनुसार इंदौर में रहने वाले मंगल भट्ट नाम के एक पंडित के सपने में गणेश जी आए थे। उन्होंने खरजाना में मंदिर निर्माण का आदेश दिया था। पंडित ने इस सपने को गंभीरता से लिया और महारानी अहिल्याबाई को इस बारे में बताया, जिसके बाद महारानी ने इस मंदिर का निर्माण शुरु करवा दिया गया।
मंदिर परिसर में 33 देवी-देवताओं के छोटे-छोटे मंदिर भी बनाए गए हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। इस मंदिर का सौंदर्य किसी के भी मन को मोहित करने के लिए काफी है।
Read: भारी बारिश से राजधानी के लोग परेशान, अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है बारिश
इस मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। भक्तजन यहां दर्शन के बाद बप्पा का प्रसाद जरुर खाकर जाते हैं।