हमने पंजशीर में कई तालिबानियों को मार गिराया- नॉर्दन अलायंस
बानू के पूर्व पुलिस प्रमुख असदुल्ला ने बीती रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “उन्होंने मुजाहिदीन की मदद से तीन जिलों को मुक्त करवा लिया है। हमारा अगला टारगेट खिनजान जिला है, हम आगे बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बगलान को तालिबानियों से पूरी तरह से मुक्ति दिला देंगे।” वहीं काबुल से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पंजशीर प्रोविंस में हलचल तेज हो गई है। देर रात पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस दोनों पक्षों में लड़ाई तेज हो गई थी। आज सुबह नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर में 300 तालिबानियों को मार गिराया है। वहीं इस लड़ाई के बाद तालिबान ने अपने 10 हजार से अधिक लोगों को पंजशीर को घेरने के लिए भेज दिया है।
Taliban have besieged #Panjsher valley. Reports of Taliban capturing check posts inside #Panjsher or armed men killing 300 Taliban are baseless. Taliban still hope to avoid bloodshed and solve the issue through talks.
— Mirwais Afghan (@miirwais) August 23, 2021
साथ ही आपको बता दें कि एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान और बचाव दलों की फायरिंग में अब तक 20 अफगानियों की मौत हो चुकी है।
#BREAKING At least 20 people d!ed in past seven days in and around #Kabul airport during evacuation process : NATO diplomat
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 22, 2021
Also Read: https://indiagramnews.com/news/corona-cases-updated-in-india/