17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home covid news महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मास्क पहनना हुआ...

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मास्क पहनना हुआ जरूरी,भरना होगी कार्रवाई

5

एजेंसी:-महाराष्ट्र में शनिवार को ही कोरोना वायरस के 155 नए मामले सामने आए है और एक मरीज की मौत तक हो गई है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने भी ये बताया है कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,77,732 हो गए हैं।

महाराष्ट्र में मास्क पहनना अभी अनिवार्य किया जा सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी ये कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की स्थिति में मास्क का नियम को भी लागू किया जाएगा। खास बात तो ये है कि कोरोना महामारी के दौरान ही संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य भी रहा है। शनिवार को राज्य में 155 नए मरीज भी मिले हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, टोपे ने ये कहा, है कि’अगर कोविड-19 मामलों का बढ़ना जारी किया जा रहा है, तो हमें मास्क पहनना भी अनिवार्य करना होगा। हमारा लक्ष्य टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना है और बच्चों का टीकाकारण भी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास को करेंगे।’