Home desh रिलायंस का संकल्प, असम का विकास शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में AI...

रिलायंस का संकल्प, असम का विकास शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में AI क्रांति, नया दौर शुरू- मुकेश अंबानी

3

AI से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक: मुकेश अंबानी ने असम को दिए ये बड़े वचन

रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी असम में निवेश बढ़ाकर 50 हजार करोड़ करेगी. AI-रेडी एज डेटा सेंटर बनाएगी. रिलायंस रिटेल प्रदेश में स्टोर्स की तादाद 400 से बढ़ाकर 800 करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने मंगलवार को असम में अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया और असम को “विकास के अवसरों की भूमि” बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुए ‘एडवांटेज असम 2.0’ समिट में अपने भाषण के दौरान मुकेश अंबानी ने असम के लिए पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की रूपरेखा पेश की, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर ग्रीन एनर्जी तक शामिल हैं.

टेक और एआई को बढ़ावा देना

मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता असम को टेक और एआई के लिए तैयार करना है. हमारे लिए, असम का डिजिटल परिवर्तन एक महान और देशभक्तिपूर्ण मिशन है. जियो ने असम को 2G-मुक्त और 5G-युक्त बना दिया है. हम असम के लोगों का आभारी हैं, जिन्होंने जियो को पूरे दिल से अपनाया.”

उन्होंने कहा कि रिलायंस असम में हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा और एक एआई-तैयार डेटा सेंटर बनाएगा. इससे छात्रों को एआई-सहायक शिक्षक, मरीजों को एआई-सहायक डॉक्टर और किसानों को फायदा होगा.

स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी का केंद्र बनाना

उन्होंने कहा, “दूसरी प्राथमिकता असम को स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी का केंद्र बनाना है. इसमें न्यूक्लियर एनर्जी भी शामिल होगी, जो सरकार की नई नीति के अनुसार उद्योग में निजी भागीदारी को आमंत्रित करती है. रिलायंस असम की बंजर भूमि पर कंप्रेस्ड बायोगैस के दो विश्वस्तरीय हब बनाएगा. यह हर साल 8 लाख टन स्वच्छ बायोगैस का उत्पादन करेगा, जो रोजाना 2 लाख कारों को ईंधन देने के लिए पर्याप्त होगा.”

खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनाना

उन्होंने कहा, “तीसरी प्राथमिकता असम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए खाद्य और गैर-खाद्य उपभोक्ता उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनाना है. हम असम के प्रचुर उत्पादों को मूल्य देने के लिए एक मेगा फूड पार्क स्थापित करेंगे.”

रिलायंस रिटेल स्टोर्स की संख्या बढ़ाना
रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि चौथी प्राथमिकता राज्य में रिलायंस रिटेल स्टोर्स की संख्या 400 से बढ़ाकर 800 करना है.

हाई-एंड होटल और हॉस्पिटैलिटी इकोनॉमी को बढ़ावा देना

उन्होंने कहा, “पांचवीं प्राथमिकता असम में हाई-एंड होटल और हॉस्पिटैलिटी इकोनॉमी को बढ़ावा देना है. असम राज्य के केंद्र में एक लग्जरी 7-स्टार ओबेरॉय होटल बनाएगा.” मुकेश अंबानी ने कहा कि ये पांच बड़े प्रोजेक्ट असम के युवाओं के लिए हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे.