Home desh उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों की समृद्धि, दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद यहां उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ समय बिताया और मखुवा में पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की मनमोहक सुंदरता का भी आनंद लिया और वहां के लोगों का अभिवादन किया।

उन्होंने इस आध्यात्मिक क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “माता गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल का हर कण पवित्र और निर्मल है। आज यहां दर्शन और पूजा करके अपार शांति का अनुभव हुआ। देशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हर हर गंगे!” प्रधानमंत्री की यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।