Home भक्ति धर्म Astrology माला का जाप करते समय ध्यान रखें ये नियम और सावधानियां

माला का जाप करते समय ध्यान रखें ये नियम और सावधानियां

1

1. सबसे पहले तो माला का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि उसमें मनकों की संख्या कम से कम 27 और अधिक से अधिक 108 तक होनी चाहिए और हर मनके के बीच में एक गांठ जरूर होनी चाहिए।

2. मंत्र का जाप करते समय आप की माला किसी भी वस्त्र से ढकी होनी चाहिए।

3. किसी भी मंत्र का जाप शुरू करने से पहले हाथ में माला को लेकर प्रार्थना करनी चाहिए, कि किया गया मंत्र का जाप सफल हो जाए।

4. जिस माला से आप मंत्र का जाप करते हैं। उस को धारण नहीं करना चाहिए। यदि आपको माला धारण करनी ही है, तो आप दूसरी माला धारण कर सकते हैं।

5. मंत्र का जाप करने के बाद मालाओं को हमेशा मंदिर में ही रखना चाहिए।

6. मंत्र का जाप करने के लिए हमेशा अपनी ही माला का प्रयोग करना चाहिए। ना तो हमें वह किसी और को देनी चाहिए। इसके अलावा ना ही किसी और की उस का प्रयोग अपने मंत्रों के जाप के लिए करना चाहिए।

बजरंग बाण के पाठ से मिलती है शत्रुओं के भय से मुक्ति

बजरंग बाण शत्रुओं के कुचक्र से बचाने का कार्य करता है। सच्चे हृदय से इसका पाठ करने से शत्रुओं का विनाश हो जाता है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं। 21 दिन में तुरंत फल मिलता है।