17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh खाने के ल‍िए आवाज लगाता रहा पत‍ि, Instagram पर रील बनाती रही...

खाने के ल‍िए आवाज लगाता रहा पत‍ि, Instagram पर रील बनाती रही पत्नी, फ‍िर क्‍या हुआ?

38

महिला ने आरोप लगाया क‍ि इंस्‍टाग्राम पर रील बनाने की वजह से उसके पत‍ि ने उसे पीट द‍िया। मामला थाने पहुंच गया है। मह‍िला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया के जमाने में आज हर कोई खुद को मशहूर करने की कोशिश में जुटा है। इस कोशिश में कभी-कभी ऐसा होता है कि पति-पत्नी के रिश्तों में भी खटास आ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के च‍ित्रकूट ज‍िले से सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया क‍ि इंस्‍टाग्राम पर रील बनाने की वजह से उसके पत‍ि ने उसे पीट द‍िया। मामला थाने पहुंच गया है। मह‍िला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ReadAlso;Aaj Ka Rashifal: यहां जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मामला मानिकपुर नगर के शिवनगर मोहल्ले का है। यहां के राजेश कुमार की पत्नी घर में दोपहर को मोबाइल फोन पर वीडियो रील बना रही थी। कई बार पति ने खाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर दी

इससे नाराज पत्नी सीधे थाने पहुंच गई और अपने ही पति के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।