Bihar: ग्रामीण इलाकों में बिछेगा लंबी सड़कों का जाल,17000 करोड़ की परियोजनाओं को बिहार कैबिनेट की मंजूरी

4

बिहार के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 17266 करोड़ रुपये की लागत से 37 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

बिहार के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 17,266 करोड़ रुपये की लागत से 37 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। ये परियोजनाएं राज्य के सभी 38 जिलों को कवर करेंगी।

19,876 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी

कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के अनुसार, इन परियोजनाओं के तहत 11,251 सड़कों का निर्माण और रखरखाव किया जाएगा। इन सड़कों की कुल लंबाई 19,876 किलोमीटर होगी। इसके लिए 17,266 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मधुबनी जिले को सबसे ज्यादा 706 सड़कों का लाभ

जिलावार आंकड़ों की बात करें तो मधुबनी जिले में सबसे ज्यादा 706 सड़कों का निर्माण होगा। इनकी कुल लंबाई 1,237 किलोमीटर होगी और इस पर 1,221 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

औरंगाबाद में बनेगी सबसे लंबी सड़कें

औरंगाबाद जिले में 576 सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों की कुल लंबाई 1,252 किलोमीटर होगी। यहां सड़क निर्माण पर 1,125 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

गया जिले को भी मिलेगा फायदा

गया जिले में कुल 629 सड़कों का निर्माण होगा। इनकी लंबाई 1,241 किलोमीटर होगी और इसके लिए 936 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुजफ्फरपुर में 614 सड़कों का होगा निर्माण

मुजफ्फरपुर जिले में 614 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 993 किलोमीटर होगी और इस पर 733 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस फैसले से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का नेटवर्क मजबूत होगा।