17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh रिलायंस का JioMart बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेज़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म!

रिलायंस का JioMart बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेज़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म!

3

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का जियोमार्ट भारत में तेज़ी से सामान पहुँचाने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में दूसरे नंबर पर आ गया है। जियोमार्ट अब रोज़ाना 16 लाख (1.6 million) से ज़्यादा ऑर्डर की डिलीवरी कर रहा है।

किराना, रोज़मर्रा का सामान और ज़रूरी घरेलू उत्पाद कुछ ही समय में ग्राहकों तक पहुँचाने की सुविधा ने जियोमार्ट को तेज़ी से आगे बढ़ाया है। मज़बूत डिलीवरी नेटवर्क और स्थानीय दुकानों के साथ साझेदारी इसकी बड़ी ताकत बन रही है।

इस उपलब्धि के साथ जियोमार्ट ने भारत के ऑनलाइन डिलीवरी बाज़ार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।