अपरा एकादशी पर जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहुर्त और उपाय

13

नई दिल्ली- पंचांग के अनुसार 2 जून 2024 को आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अपरा एकादशी है. इस व्रत से साधक को अपार पुण्य, धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ज्येष्ठ की भीषण गर्मी में एकादशी का कठिन व्रत करने वालों के समस्त पापों का नाश होता है. इस दिन भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें फिर उन्हें भोग में आम, केला या सत्तू अर्पित करें. इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और व्रती की मनोकामनाएं पूरी होती है.

तिथि एकादशी (2 जून 2024, सुबह 05.04 -3 जून 2024, प्रात: 02.41)
पक्ष कृष्ण
वार रविवार
नक्षत्र रेवती
योग आयुष्मा, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल शाम 05.31 – शाम 07.15
सूर्योदय सुबह 05.23 – सुबह 07.15
चंद्रोदय प्रात: 02.41 – सुबह 02.57, 3 जून
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मीन
सूर्य राशि वृषभ

2 जून 2024 शुभ मुहूर्त