मद्महेश्वर धाम, गढ़वाल– भगवान केदार के दूसरे धाम के नाम से प्रसिद्ध भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 मई, 2024 आज शुभ लग्न में साढ़े 11 बजे भक्तों के लिए खुल गए. बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली को दस बजे मंदिर में लाया गया. इसके बाद मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस मौके पर मद्महेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला.
पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों, हकहकूक धारियों की उपस्थिति में विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले. इसके बाद भगवान मदमहेश्वर के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से अलग कर निर्वाण रूप व उसके बाद श्रृंगार रूप दिया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए. कपाट खुलने के माैके पर पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है.
केदारनाथ में दर्शनार्थियों ने तोड़े रिकॉर्ड, आंकडा दो लाख के पार