नवरात्रि में कीजिए मां दुर्गा के इस गुफा वाले मंदिर के दिव्य दर्शन

9

नई दिल्ली- . हर मंदिर की अपनी कुछ मानयताएं हैं और अपना महत्व है. ऐसे ही एक मंदिर के दर्शन हम आपको आज करवाने वाले हैं. ये मंदिर दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित है और गुफा वाला मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर की खास बात ये हैं कि ये मंदिर एक गुफा के रुप में बना हुआ है. आपको मां के दर्शन करने के लिए गुफा में जाना होता है और एक बड़ी गुफा के अंदर एक छोटी गुफा भी स्थित है जो मां के इस मंदिर को और खास बना देती है.

मंदिर में मां की खूबसूरत प्रतिमा है. उनके मुकूट स्थापित किए गए हैं. साथ ही मां के दर्शन करते हुए जैसे ही आप बाहर आएंगे आपको भैरव बाबा के दर्शन भी करने को मिलेंगे.

गुफा में ऊपर हनुमान जी भी विराजमान है.

अप्रैल 15 से चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, इस प्रकार से करें आवेदन

गुफा में खुबसूरत कलाकृतियां बनी हुई है जो इस मां के इस दरबार की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इस दिव्य मंदिर में आपको सभी देवी-देवताओं की मनमोहक प्रतिमाएं मिलेंगी.