जल्द श्रद्धालुओं को होंगे बाबा केदार के दर्शन, इस दिन खुलेंगे कपाट

12

ओंकारेश्वर ऊखीमठ से शुरू हुई ‘बाबा केदार’ की डोली यात्रा, इस दिन खुलेंगे केदार धाम के कपाट

केदारनाथ- उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खोले जाएंगे. इसके लिए केदारनाथ की डोली यात्रा आज 6 मई से शुरू हो चुकी है और आज ही बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी पहुंच जाएगी. बाबा केदार की डोली 9 मई को केदार धाम पहुंचेगी, जिसके बाद 10 मई से भक्तों के लिए धाम के कपाट खुलेंगें.

14 नवंबर 2023 को केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे. तब से उनकी पंचमुखी मूर्ति की पूजा उखीमठ में की जा रही थी. जब तक कपाट बंद रहते हैं, तब तक यहां भगवान के पंचमुखी मूर्ति की पूजा होती है. फिर कपाट खुलने के 5 दिन पहले उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदारनाथ के इस विग्रह को डोली में बैठाकर मुख्य मंदिर की यात्रा शुरू होती है. इस यात्रा में डोली तीन जगह रूकती हैं.

Also Read: भोलेनाथ के ॐ आकृति के इस दिव्य मंदिर के कीजिए दर्शन

करीब 6 महीनों के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है. चारधाम में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शामिल है. 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे और बाकी 3 मंदिरों के कपाट 10 तारीख को खुलेंगे.