17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म तुलसी जी पर जरुर चढ़ाएं ये चीज, श्री हरि प्रसन्न होकर दूर...

तुलसी जी पर जरुर चढ़ाएं ये चीज, श्री हरि प्रसन्न होकर दूर करेंगें सभी कष्ट

14

नई दिल्ली- आज वैशाख पूर्णिमा है. आज के दिन भगवान बुद्ध के साथ श्री हरि जी की भी पूजा-उपासना की जाती है. इस दिन विधि-विधान अनुसार पूजा-पाठ करने से श्री हरि आपकी सभी समस्याओं को हर लेते हैं. वैशाख पूर्णिमा पर मांगी हर इच्छा जरुर पूर्ण होती है. इस दिन कुछ लोग वत्र भी रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन वत्र से भक्तों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और उसे धन-समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त होता है.

श्री हरि की प्रिय तुलसी पर चढ़ाए लाल चुनरी

तुलसी विष्णु जी की प्रिय मानी जाती है. इस दिन तुलसी जी को लाल चुनरी चढ़ाने से घर में धन-समृद्धि का आगमन होता है, इसलिए शाम को तुलसी जी पर चुनरी जरुर चढ़ाएं और दीपक जलाएं.

साथ ही आपको बता दें कि आज के दिन विशाखा और अनुराधा नक्षत्र रहेगा. साथ ही आज परिघ और शिव योग भी रहने वाला है. गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 03 बजकर 42  मिनट तक राहुकाल का समय है. वहीं चंद्रमा का संचार वृश्चिक राशि पर रहेगा. आप अपना आज का राशिफल यहां चेक कर सकते हैं

इन राशियों के जातकों के लिए शुभ और फलदायी होगी वैशाख पूर्णिमा

साथ ही वैशाख पूर्णिमा पर घर में इस चीज को लाने से आपके घर में खुशियों और आपके व्यवसाय और नौकरी में प्रमोशन मिलेगा