मां वैष्णो देवी चालीसा।। Maa Vaishno Chalisa

1

मां वैष्णो देवी चालीसा 

 नमो वैष्णो वरदानी ।

कलिकाल में शुभ कल्यानी ।।

मणि पर्वत पर ज्योति तुम्हारी ।

पिंडी रूप में हो अवतारी ।।

देवी-देवता अंष दियो है ।

रत्नाकर घर जन्म लियो है ।।

करी तपस्या राम को पाऊं ।

त्रेता की शक्ति कहलाऊं ।।

कहा राम मणि पर्वत जाओ ।

कलियुग की देवी कहलाओ ।।

विष्णु रूप से कल्की बनकर ।

लूंगा शक्ति रूप बदलकर ।।

तब तब त्रिकुटा घाटी जाओ ।

गुफा अंधेरी जाकर पाओ ।।

काली लक्ष्मी सरस्वती मां ।

करेंगी पोषण पार्वती मां ।।

ब्रह्मा, विष्णु शंकर द्वारे ।

हनुमत, भैंरो प्रहरी प्यारे ।।

रिद्धि, सिद्धि चंवर डुलायें ।

कलियुग वासी पूजन आवें ।।

मां वैष्णो देवी चालीसा