मां कुष्मांडा के श्लोक, स्त्रोत।। Maa Kushmanda Shalok

122

मां कुष्माण्डा श्लोक

मां कुष्माण्डा श्लोक नवरात्री के चौथे दिन देवी कुष्माण्डा के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन ‘अनाहत’ चक्र में अवस्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और अचंचल मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना के कार्य में लगना चाहिए।

सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।

दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥