17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home मंदिर दर्शन Live Darshan कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर Live Darshan

कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर Live Darshan

40

कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर Live Darshan

 

कोल्हापुर  ज्योतिबा मंदिर को ब्रह्मा-विष्णु-महेश का अवतार माना गया है। मां भगवती की इच्छा से त्रिदेव प्रकट हुए और राक्षसों से मानवजाती की रक्षा की। वाडा रत्नागिरी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की महिमा अपार है औऱ ज्योतिबा जी का श्रंगार मनोहारी, सब दुख दूर करने वाला है।
आप भी कीजिए कोल्हापुर ज्योतिबा मंदिर के Live Darshan.

कोल्‍हापुर का ज्योतिबा मंदिर,बारह मौजूदा ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो केदारनाथ के नाम से प्रसिद्ध है।वाडा रत्नागिरि के नाम से विख्‍यात इस जगह पर धार्मिक कहानियों के अनुसार, राक्षस रतनासुर को तीन हिंदू देवताओं, ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने मिलकर मार डाला था। हिंदी महीने की हर पूर्णिमा को रात के समय यहां भारी सा मेला लगता है।