17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म राधे-राधे का जाप कीजिए और देखिए कैसे कान्हा जी आपके पास खींचे...

राधे-राधे का जाप कीजिए और देखिए कैसे कान्हा जी आपके पास खींचे चले आते हैं!

265

राधे-राधे के जाप से जीतिए श्रीकृष्ण जी का दिल, प्रसन्न होकर आपके सभी दुख हर लेंगे कान्हा जी

ऊं ह्नीं राधिकायै नम:

राधे-राधे का जाप कीजिए -अगर आप इस मंत्र का जाप करेंगे तो अवश्य ही राधा मैया और कान्हा जी आपसे प्रसन्न होंगे और आपको आपकी सारी मुसीबतों से छुटकारा दिलाएंगें। इसके अलावा आप 108 पर राधे-राधे मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। इस मंत्र से भी कान्हा जी और राधा मैया आपसे प्रसन्न होंगी। इस मंत्र का जाप वैसे तो राधा अष्टमी के दिन किया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि राधा अष्टमी के दिन इस मंत्र के जाप से राधा मैया का आर्शीवाद मिलता है और राधा मैया आपकी हमेशा मुसीबतों से लड़ने में सहायता करती हैं।
इस मंत्र का जाप आप कृष्ण जी के जन्म के दिन भी कर सकते हैं।
इस दिन के लिए भी ये मंत्र काफी शुभ होता है।

 

देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते!

 देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः!!

आप इस मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शाम की पूजा का अंत इसी मंत्र के साथ करें।
ये मंत्र कान्हा जी के जन्मदिन के लिए काफी शुभ माना जाता है।

Also Read: https://indiagramnews.com/news/latest-photos-of-bahubali/

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1431943485322530819