17.6 C
New York
Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म Astrology शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की...

शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की हिन्दू युवक से शादी

2

शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की हिन्दू युवक से शादी

शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की हिन्दू युवक से शादी-पीलीभीत, जेएनएन। अध्यादेश के जरिये लागू हुआ कानून भी तीन तलाक पर रोक नहीं लगा पा रहा। लगातार मामले सामने आ रहे। हालिया वाकया शहर की युवती के साथ हुआ। शौहर ने मामूली बात पर बोल दिया-तलाक, तलाक, तलाक…। इतना ही नहीं, मारपीटकर घर से निकाल दिया। लाख कोशिश के बाद भी परिजन नहीं पसीजे। इस बीच हालात के आगे बेबस युवती के जीवन में मुहल्ले का ही युवक आया। उसे सहारा दिया। दोनों में करीबी बढ़ी तो युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से युवक संग शादी कर ली। अब नव दंपती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एडीजी बरेली से मिलकर सुरक्षा मांगी है।

jagran

शहर में ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित काशीराम कॉलोनी में किराये के कमरे में रहने वाले मोहम्मद रईस का निकाह तीन साल पहले मुहल्ला देशनगर निवासी रेशमा (29) के साथ हुआ था।
कुछ समय बाद मियां-बीवी के बीच अनबन होने लगी।
पांच अप्रैल को रईस ने रेशमा को तीन तलाक दे दिया और जमकर मारपीट भी

jagran

बावजूद रेशमा शौहर के साथ सुलह की कोशिश करती रही मगर वह नहीं पसीजा।
इसी दौरान रेशमा के जीवन में कॉलोनी निवासी दीपू पुत्र लालाराम आया।
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली।
हालात की शिकार रेशमा को दीपू ने जीवन भर साथ निभाने का भरोसा दिया।
आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और बरेली जा पहुंचे।