शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की हिन्दू युवक से शादी
शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने अपनाया सनातन धर्म, की हिन्दू युवक से शादी-पीलीभीत, जेएनएन। अध्यादेश के जरिये लागू हुआ कानून भी तीन तलाक पर रोक नहीं लगा पा रहा। लगातार मामले सामने आ रहे। हालिया वाकया शहर की युवती के साथ हुआ। शौहर ने मामूली बात पर बोल दिया-तलाक, तलाक, तलाक…। इतना ही नहीं, मारपीटकर घर से निकाल दिया। लाख कोशिश के बाद भी परिजन नहीं पसीजे। इस बीच हालात के आगे बेबस युवती के जीवन में मुहल्ले का ही युवक आया। उसे सहारा दिया। दोनों में करीबी बढ़ी तो युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से युवक संग शादी कर ली। अब नव दंपती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एडीजी बरेली से मिलकर सुरक्षा मांगी है।