17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म Astrology धनु राशिवालों को हो सकता है धन लाभ, पर रखनी होंगी ये...

धनु राशिवालों को हो सकता है धन लाभ, पर रखनी होंगी ये सावधानी!

5

बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होने जा रहा है। यह भाव लाभ भाव भी कहलाता है। इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी को धन उधार दिया था तो इस अवधि में वो भी वापस आ सकता है, जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं इस दौरान धरातल पर उतर सकती हैं जिनका लाभ आने वाले समय में मिलेगा। पारिवारिक जीवन में आनंद बना रहेगा। आपका कोई क़रीबी रिश्तेदार इस दौरान आपके आर्थिक लाभ की वजह बन सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी सक्रियता से अपने सहकर्मियों को चकित कर सकते हैं। सामाजिक जीवन में आप अपने दोस्तों के साथ इस समय अच्छा वक्त बिता पाएंगे। नव-विवाहित दंपत्तियों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक इस दौरान हो सकती है। प्रेम जीवन में भी इस राशि के जातकों को इस समय अच्छे फल मिलेंगे और अपने प्रेमी के प्रति आप ईमानदार रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए इस दौरान ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप अपने गुरुजनों या सीनियर्स के पास इस अवधि में जा सकते हैं।

उपाय

श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें।