17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म Astrology सिंह राशिवाले गाय को चारा खिलाएं साथ ही करें ये काम, मिलेगा...

सिंह राशिवाले गाय को चारा खिलाएं साथ ही करें ये काम, मिलेगा विशेष लाभ

188

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से तीसरे भाव में स्थापित होंगें। आपके लिए गोचर की ये अवधि खासतौर से, आपकी साहस, इच्छाशक्ति और काम करने की क्षमता को और भी अधिक प्रबल बना सकती है। इस गोचरकाल में आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे और किसी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। शुक्र के इस गोचर के दौरान आपका विशेष रुझान धार्मिक कार्यों की तरफ हो सकता है। विभिन्न धर्मों को जानने में आपकी रुचि होगी और इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। पारिवारिक स्तर पर देखें तो, गोचर की इस अवधि के दौरान आपके भाई बहनों को उनके विशेष क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। लिहाजा परिवार में इस समय ख़ुशियों का माहौल रहेगा और सदस्यों के बीच परस्पर प्रेम का भाव जागृत होगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो, इस गोचरकाल के समय आप नौकरी परिवर्तन का प्रयास कर सकते हैं। हालाँकि नौकरी बदलने का फैसला अच्छी तरह से सोच विचार करके ही करें। इसके साथ ही साथ कार्य स्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो, आपको सरकार की तरफ से किसी विशेष लाभ की प्राप्ति हो होने की उम्मीद है। सामाजिक स्तर पर देखें तो, शुक्र के इस गोचरकाल में आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी और आप समाज के प्रभावशाली लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल होंगें। इस गोचरकाल में आपका खासतौर से भाग्योदय होगा, बहरहाल आप जिस काम को करने में आगे बढ़ेंगे उसमें सफलता ज़रूर मिलेगी। यदि आप सिंगल हैं तो शुक्र के इस गोचर के दौरान आपके जीवन में किसी ख़ास का आगमन हो सकता है। सिंह राशि के जातकों के लिए गोचर की ये अवधि विशेष फलदायी साबित होगी।

उपाय

गाय को चारा खिलाने और उनकी पूजा करने से विशेष लाभ मिल सकता है।