मां शाकंभरी आरती
मां शाकंभरी आरती हरी
ॐ श्री शाकंभरी अम्बा जी की आरती कीजो
ऐसा अदभुत रूप ह्रदय धर लीजो,
शताक्षी दयालु की आरती कीजो
तुम परिपूर्ण आदि भवानी माँ,
सब घाट तुम आप बखानी माँ,
श्री शाकंभरी अम्बा जी की आरती कीजो…..
तुम्ही हो शाकंभरी, तुम ही हो शताक्षी माँ
शिवमूर्ति माया प्रकाशी माँ,
श्री शाकंभरी अम्बा जी की आरती कीजो………
नित जो नर-नारी अम्बे आरती गावे माँ
इच्छा पूरण कीजो, शाकंभरी दर्शन पावे माँ,
श्री शाकंभरी अम्बा जी की आरती कीजो………
जो नर आरती पढ़े पढावें माँ
जो नर आरती सुने सुनावें माँ
बस बैकुण्ठ शाकंभर दर्शन पावे,
श्री शाकंभरी अम्बा जी की आरती कीजो…….