17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home दैनिक पूजा आरती आओ भोग लगाओ आरती (Aao Bhog Lagao Aarti)

आओ भोग लगाओ आरती (Aao Bhog Lagao Aarti)

112

आओ भोग लगाओ आरती

आओ भोग लगाओ आरती

मेरे प्यारे मोहन

दुर्योधन को मेवा त्यागो,

साग विदुर घर खायो प्यारे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

भिलनी के बैर सुदामा के तंडुल

रूचि रूचि भोग लगाओ प्यारे मोहन…

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

वृदावन की कुञ्ज गली मे,

आओं रास रचाओ मेरे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

राधा और मीरा भी बोले,

मन मंदिर में आओ मेरे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

गिरी, छुआरा, किशमिश मेवा,

माखन मिश्री खाओ मेरे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

सत युग त्रेता दवापर कलयुग,

हर युग दरस दिखाओ मेरे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

जो कोई तुम्हारा भोग लगावे

सुख संपति घर आवे प्यारे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

ऐसा भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

सब अमृत हो जाये प्यारे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन

जो कोई ऐसा भोग को खावे

सो त्यारा हो जाये प्यारे मोहन,

आओ भोग लगाओ मेरे प्यारे मोहन