बुध का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है। जो जीवन में होने वाली साझेदारियों का कारक है। बुध का यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस गोचर काल में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। त्वचा संबंधी कोई भी परेशानी हो तो तुरंत अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाए। इस दौरान नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपनी सामर्थ्य से ज्यादा काम करना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपको शारीरिक थकान हो सकती है। खुद को तरोताजा रखने के लिए आपको अपने पसंदीदा काम खाली वक्त में करने चाहिए। वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर चुके इस राशि के जातक अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकते हैं। अगर आपको कोई बात परेशान कर रही है तो अपने साथी से उसे साझा करें। इससे मुमकिन है ऐसा हो जाए कि आप जिस बात को गंभीर समझ रहे हैं वास्तव में वो बहुत सरल हो। पारिवारिक जीवन में घर के किसी सदस्य के साथ कहासुनी हो सकती है। आर्थिक पक्ष भी इस दौरान कमजोर रहेगा धन की बचत करने के लिए प्रयास करते नजर आएँगे। कारोबारियों को यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन इन यात्राओं से आपको बहुत ज्यादा मुनाफ़ा नहीं होगा।
उपाय
बुधवार को हरी चूड़ियाँ दान करें।