रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 2 हजार से ऊपर पहुंच गई है। नेशनल कोरोना वायरस रेस्पोंस सेंटर की तरफ से बताया गया है कि देश में 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 5 सौ नए मामलों की पुष्टि की गई है।
नेशनल रेस्पोंस सेंटर ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश में 8,500 नए मामलों के साथ रूस में संक्रमितों की संख्या तीन लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। बता दें कि रूस दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला दूसरा देश है। यहां अभी तक 3 लाख 8 हजार 7 सौ 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। पहले नंबर पर अमेरिका है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख से ज्यादा है।
स्पूतनिक ने नेशनल रेस्पोंस सेंटर का हवाला देते जानकारी दी है, “पिछले 24 घंटों में रूस के 84 क्षेत्रों में कोरोना के 8,764 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।