कोरोना मरीजों के लिए तैयार हुई खास घड़ी, घर पर रहते हुए इन लक्षणों पर रखेगी नजर

0

देश इस वक्त कोरोना महामारी के महासंकट से गुजर रहा है। कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या 42 हजार को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय इस मुश्किल हालात से निपटने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बीते 1 महीने से ज्यादा दिनों से लॉकडाउन घोषित किया गया है।

इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए एक घड़ी रूपी डिवाइस तैयार किया है। जिसे उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल का नाम दिया गया है। सोमवार को एम्स में सभी प्रमुख चिकित्सकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस इलेक्ट्रॉनकि डिवाइस का उद्घाटन किया।

कोरोना लक्षण मिलने पर देंगे डिवाइस

AIIMS ऋषिकेश के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को AIIMS की कोविड-19 ओपीडी में कोरोना से संबंधित प्राथमिक लक्षण मिलते हैं उन्हें यह डिवाइस उपलब्ध कराई जाएगी। इस डिवाइस के जरिए संबंधित व्यक्ति अपने घर में रहकर एम्स के चिकित्सकों के संपर्क में रहेगा।

रिपोर्ट- खूशबू सिंह