Lockdown में देशभर में हजारों लोग अपने घरों से दूर अलग राज्यों और जिलों में फंसे हुए हैं। हालांकि, बीच में हजारों लोग पैदल अपने घर पहुंच गए थे लेकिन सरकार की सख्ती के बाद कई अब भी दूसरे शहरों में फंसे हैं। ऐसा ही एक युवक अपने घर से सैकड़ों किमी दूर फंसा हुआ था जिसे लेने उसकी मां स्कूटी लेकर पहुंच गई। मामला आंध्र प्रदेश का है
जहां रहने वाला युवक अपने घर से दूर तेलंगाना के निजामाबाद में फंस गया था। बेटा घर से इतनी दूर था तो मां का दिल दुखता था। जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के निजामाबाद में स्थित बोधना की रहने वाली 48 साल की प्रधानअध्यापिका रजिया बेगम का 19 साल का बेटा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में लॉकडाउन की वजह से फंस गया था।
मोहम्मद निजामुद्दीन जो कि हैदराबाद के नारायण मेडिकल एकेडमी का छात्र है। वो अपने क्लासमेट के साथ 12 मार्च को नैल्लोर के रेहमताबाद गया था। मोहम्मद निजामुद्दीन के दोस्त के पिता बीमार थे और इसलिए वो उसके साथ गया था। उसके अनुसार हमने 23 मार्च को वापसी की टिकट की थी लेकिन लॉकडाउन हो गया।