लोनी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए देश की जनता से 5 अप्रैल को 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती या दिये जलाने की अपील की थी।
जिसको लेकर चिरौडी गांव निवासी अफसार त्यागी ने एक आपत्तिजनक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर की थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस संबंध में लोनी कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।













