ट्रेनें बंद होने के ऐलान से मची अफरा-तफरी, ट्रेनों में भारी भीड़, स्टेशनों पर फंसे लोग

1

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Janta Curfew का ऐलान किया है और इसके समर्थन करते हुए रेलवे ने भी कहा है कि शनिवार रात 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए देश में कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसके बाद से देश के कई रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल है।

ट्रेनों में भारी भीड़ है और कई रेलवे प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं है। मुंबई से आई तस्वीरों में भारी संख्या में यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नजर आ रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि कन्फर्म टिकट होने बाद भी ट्रेन में सीट नहीं मिली। शनिवार आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

  • पहले से चल रहीं ट्रेनें अपना सफर पूरा करेंगी
  • लोकल ट्रेनों का भी कम से कम होगा परिचालन, कैटरिग इकाइयों पर भी पाबंदी
  • दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा
  • सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए मॉक ड्रिल होगीइस अभूतपूर्व पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने रविवार सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने इस दौरान सभी से घरों के भीतर रहने की अपील की है।यात्रियों को दी जा रही सूचना

इन असाधारण उपायों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए अधिकारियों से उद्घोषणा प्रणाली, पंफलेट, वेबसाइट, टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से यात्रियों को पूर्व सूचना देने को कहा गया है, ताकि यात्रियों में किसी तरह की घबराहट न व्याप्त हो। हालांकि यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।