गोवा में सभी 50 जिला पंचायत क्षेत्र का चुनाव 22 मार्च को होगा। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गोवा में जिला पंचायत चुनाव की समय-सारिणी की घोषणा की। गोवा में कुल दो जिले हैं। राज्य चुनाव आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा
कि उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में जिला परिषद इकाइयों के लिए चुनाव 22 मार्च को होगा और मतगणना अगले दिन होगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और पांच मार्च तक चलेगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।